गुना में राशन न मिलने से गुस्साए ग्रामीण VIDEO: आरोप- दो महीने के राशन पर फिंगर लगवाकर एक महीने का राशन देते हैं

[ad_1]
गुना24 मिनट पहले
खाद्य विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को समझाने बाहर तक आ गए।
जिले के बजरंगगढ़ इलाके के मंगवार गांव में राशन न मिलने को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को गुस्साए ग्रामीण खाद्य विभाग के कार्यालय पहुंच गए। यहां खाद्य अधिकारी से भी उनकी बहस हो गयी। इसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा। वह अधिकारी के चैम्बर से बाहर निकल आये। यहां कर्मचारी उन्हें मनाने पहुंचे, लेकिन उन्होंने अधिकारी से बात करने से मना कर दिया। उन्होंने दुकान संचालक को बदलने की मांग की है।
जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर मंगवार गांव के लगभग 30-35 ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि कंट्रोल संचालक दो महीने की जगह एक महीने का ही राशन देता है। दो महीने के राशन पर अंगूठा लगवाता है और केवल एक महीने का राशन देता है। जब कंट्रोल संचालक से पूछते हैं तो वह अभद्रता करता है। एक समान राशन का वितरण भी नहीं किया जाता है। कभी केवल चावल दे देता है तो कभी केवल गेंहू वितरित कर देता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि केवल अपने परिचितों को ही गेंहू दे रहा है। बाकी सभी को चावल पकड़ा डरता है।
खाद्य अधिकारी पर अभद्रता के आरोपमंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद ग्रामीण खाद्य विभाग के कार्यालय में पहुंचे। कुछ समय बाद ही वे सभी शोर मचाते हुआ कार्यालय से बाहर निकल आये। उनके पीछे-पीछे कुछ कर्मचारी भी आ गए। ग्रामीणों ने कहा कि एक तो दुकान संचालक राशन में गड़बड़ी कर रहा है। ऊपर से खाद्य अधिकारी भी ठीक से जवाब नहीं देते हैं। अभद्रता करते हैं। ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पा रहा है इसलिए वह परेशानी में यहां आए हैं।
ग्रामीण आनंद परिहार ने बताया कि शासन एक महीने फ्री और एक महीने पैसों से राशन दे रही है। लेकिन मंगवार गांव का डीलर दो बार के राशन पर फिंगर लगवाकर एक बार का राशन ही दे रहा है। सबोलते हैं तो कहता है कि जहां जाना है चले जाओ। राशन नहीं मिलेगा। अगर राशन नहीं है तो एक बार की फिंगर लगवाओ, दो बार का क्यों लगवा रहे हो। ग्रामीणों ने इस दौरान संचालक को बदलने की मांग की है।
Source link