देवास में बीमारियों से बचने के लिए चलाया जागरुकता अभियान: नुक्कड़ नाटक से दिया डेंगू मलेरिया से बचाव का संदेश

[ad_1]

देवास4 घंटे पहले

देवास में राज्य शासन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम के सहयोग से राज्य मलेरिया यूनिट द्वारा प्रदेश भर मे चलाए जा रहे अभियान के तहत मच्छरो से होने वाली बीमारियों के लिए नुक्कड नाटक व कटपुतली नृत्य के माध्यम से जगह-जगह डेंगू, मलेरिया, चिकन गुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कडी में गुरुवार को नगर निगम परिसर में मच्छरों से होने वाले डेंगू, मलेरिया तथा चिकन गुनिया जैसी बीमारियों से बचाव हेतु भोपाल से आई राज्य मलेरिया यूनिट की टीम द्वारा नुक्कड नाटक व कटपुतली के नृत्य के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय ने बताया कि मानसून सीजन के बाद डेंगू का पीक सीजन होता है। इसको लेकर जिला मलेरिया अधिकारी के साथ नगर निगम में मलेरिया से बचाव के लिए जन जागरूकता के लिए नुक्कड नाटक का मंचन तथा कटपुतली नृत्य से संदेश दिया गया।

जिला मलेरिया अधिकारी रश्मि दुबे ने बताया कि पुरे प्रदेशभर में नुक्कड़ नाटक व कटपुतली नृत्य के माध्यम से जगह-जगह जागरुकता लाई जा रही है इस नाटक के मंचन से प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह के आयोजन किए जा रहे है। विशेषकर उन जिलों में ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जहां पर पिछले वर्ष डेंगू का प्रकोप ज्यादा था चुकी देवास भी ऐसे जिलों में शामिल था और इस वर्ष तो बहुत अच्छी स्थिति है कि डेंगू के प्रकरण नहीं है। लेकिन हम जागरुकता लाने के लिए विभिन्न स्थानों पर कटपुतली नृत्य व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को डेंगू व मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव कैसे करना है इसके बारे में जानकारी दी जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button