दुष्कर्मी अतिथि शिक्षक के घर पर चला बुलडोजर: नाबालिग से दुष्कर्म कर की थी हत्या; 10 डिसमिल भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

[ad_1]

शहडोलएक घंटा पहले

बीते दिनों दरसिला चौकी अन्तर्गत ग्राम खांडा में 14 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। आरोपी अतिथि शिक्षक ने रेप के बाद किशोरी की हत्या कर दी थी। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उसके घर पर बुलडोजर चला दिया। आरोपी शिवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डा के घर पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। अवैध कब्जे को नेस्तनाबूद कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, सुबह 10 बजे के करीब इस कार्रवाई को प्रशासनिक अमले ने अंजाम देना शुरू किया। इसके बाद लगभग 10 डिसमिल जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर पर्याप्त संख्या में मौजूद रहा। एसपी ने इस कार्रवाई में सहयोग प्रदान के लिए 51 अधिकारी और कर्मचारियों को तैनात किया था।

लोग बोले- सही एक्शन लिया

प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर जिलावसियों ने स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला न सिर्फ शिवेंद्र जैसे दुष्कर्मी या आरोपियों के लिए सही है। अपितु, समाज में कई ऐसे दुष्कर्मी और हत्यारों के लिए भी यह एक सबक है, जो किसी न किसी बालिग-नाबालिग बच्चियों, महिलाओं के साथ ऐसी वारदातों को अंजाम देकर उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं।

दरअसल, नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी शिवेंद्र सिंह को पुलिस ने छानबीन करके हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। यह मामला काफी तूल पकड़ा था। न सिर्फ सत्ता बल्कि विपक्ष के नेताओं सहित समाज के हर तबके के लोगों की जुबां पर बस एक ही नारा था। ‘आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और उसे फांसी जैसी सजा सुनाई जाए।’

अतिथि शिक्षक निकला कातिल:नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती तो कहा- करा लो गर्भपात, नहीं मानने पर खिलाया जहरीला फल

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button