Chhattisgarh

शराब दुकान से शराब चोरी करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – देशी शराब दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान से छब्बीस नग देशी मसाला शराब चोरी करने के आरोपी को थाना सिमगा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार आज एक अप्रैल को प्रार्थी विकास यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह देशी शराब दुकान सिमगा में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। प्रतिदिन की तरह गत दिवस 31 मार्च को दुकान में ताला लगा कर गया था। दूसरे दिन सुबह सात बजे फोन कर उसे बताया गया कि दुकान के अंदर शराब का कार्टून खाली है एवं सब अस्त-व्यस्त पड़ा है। शराब दुकान अंदर जाकर देखा तो दुकान से 26 नग देशी मदिरा मसाला कीमती 2860 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 176/2025 धारा 331(4) , 305(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में थाना सिमगा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये रिपोर्ट के छह घंटे के भीतर आरोपी को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा देशी शराब दुकान सिमगा अंदर प्रवेश कर उक्त शराब चोरी करना स्वीकार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना सिमगा पुलिस ने प्रकरण में आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।‌

गिरफ्तार आरोपी –

लकेश्वर ध्रुव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम – ओटगन , थाना – तिल्दा नेवरा , जिला रायपुर (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button