National

उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या, सहयोगी घायल

बिहार। नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इस बीच पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज नगर परिषद में सभापति पद के उम्मीदवार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में उनके सहयोगी भी घायल हो गए है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक नरकटियागंज के भगवती सिनेमा रोड पर शुक्रवार रात राजेश श्रीवास्तव (44) अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी चार नकाबपोश बदमाश कार्यालय में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर राजेश को लहूलुहान कर दिया। वहां मौजूद उनका सहयोगी जिम्मी सोनी भी गोली लगने से घायल हो गया।

राजेश को चार गोलियां लगी, जबकि जिम्मी को एक गोली लगी। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। आनन फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही राजेश ने दम तोड़ दिया। मृतक प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करते थे। चारों अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घायल जिम्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने शनिवार को बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतक का कई नेताओं से अच्छे संबंध थे।

Related Articles

Back to top button