CG CRIME : धारदार हथियार लहराकर लोगो को भयभीत करने एवं अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा, 21 नवंबर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी त्रिलोक सिंह बरगाह उम्र 29 वर्ष निवासी पीपरसत्ती ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.07.22 के रात्रि बिजली गुल होने से अपने साथी सुनील कुमार नायक के घर के परछी में सोये थे तभी रात्रि करीबन 12.30 बजे सुनील के दुकान के शटर के दरवाजे को ईंट पत्थर से मारने की आवाज आई तो बाहर निकल कर देखे तो श्यामरथ कुर्रे अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर डीजे चलाकर अपना जन्मदिन मनाते हुल्लड बाजी कर लोंगो के दरवाजे को ईंट पत्थर से मार रहे थे जिसे प्रार्थी द्वारा मना करने पर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे तथा मारपीट किये है श्यामरथ अपने हाथ में रखे लोहे के एक तलवार नुमा हथियार से मारकर प्रार्थी को चोट पहुँचाया इसी बीच प्रार्थी की पत्नी बीच बचाव करने आई तो उसे भी मारपीट किये
प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 300/22 धारा 294, 506 , 323, 34 भादवि 25.27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के आरोपी श्यामरथ कुर्रे एंव अमित उर्फ छोटू चेलकर को पुलिस हिरासत में लेकर पृथक पृथक पुछताछ करने पर आरोपियो द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया जिस पर प्रकरण में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई।
आरोपी श्यामरथ कुर्रे उम्र 22 वर्ष एवं अमित चेलकर उर्फ छोटू उम्र 24 वर्ष दोनो निवासी पिपरसत्ती को दिनांक 19.11.22 को न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। आरोपियो को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा, आरक्षक प्रदीप दुबे, वीरेंद्र भैना एवं महिला आरक्षक अंजना लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा।