जनपद पंचायत नौगांव के लेखपाल की हार्ट अटैक से मौत: अलीपुरा से नौगांव जा रहे थे, रास्ते में तबीयत बिगड़ी; गुरुवार को कलेक्टर ने किया था निलंबित

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर जिले के नौगांव निवासी अनिल खरे की हार्ट अटैक के कारण शुक्रवार की सुबह मृत्यु हो गई। अनिल खरे नौगांव जनपद कार्यालय मे लेखपाल थे, जिन्हे गुरुवार को ही कलेक्टर छतरपुर संदीप जी आर ने निलंबित किया था। शुक्रवार को अनिल खरे अलीपुरा से नौगांव आ रहे थे। तभी पुतरया टोल प्लाजा के पास उन्हें बेचैनी महसूस हुई। हाईवे एम्बुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव लाया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
दरअसल गुरुवार को जारी प्रशासनिक अधिकृत प्रेस नोट के अनुसार जनपद पंचायत नौगांव के लेखापाल अनिल खरे को आदेश का पालन नहीं करने पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के कारण कलेक्टर ने निलंबित किया था। उक्त लेखापाल को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की प्रथम किश्त की राशि को आहरण करते हुए बैंक खाते में जमा कराने हेतु आदेशित किया गया था। लेकिन उनके द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया। आदेश का पालन नहीं होने पर अनिल खरे निलंबित हुए और एक दिन बाद ही उन्हें हार्ट अटैक आया, जिस कारण उनकी मौत हो गई।
Source link