Chhattisgarh

जांजगीर-चाम्पा जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर-नैला में रामनवमी के अवसर पर होगा भव्य रैली का आयोजन, नगर के युवा जुटे तैयारी में

जांजगीर-चाम्पा, 29 मार्च । जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर में रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य रैली के सफल आयोजन के लिए रामनवमी आयोजन समिति जांजगीर-नैला के सदस्य पूरी तन्मयता के साथ आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं, ज्ञात हो कि कंल रामनवमी के अवसर पर नैला राम मंदिर से दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने तक भव्य रैली का आयोजन रामनवमी आयोजन समिति जांजगीर-नैला के द्वारा किया गया है, समिति में नगर के प्रबुद्धजन व हर वर्ग के लोग शामिल हैं आयोजन को सफल बनाने आयोजन समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में आमजन से रैली में शामिल होने की अपील की है।

रामनवमी रैली के सफल आयोजन के लिए मुख्य रूप से मनोज पाण्डेय,नवीन राठौर,दिनेश शर्मा, अमर सुल्तानिया,दिनेश राठौर अजित गढेवाल,धर्मेंद राणा,प्रशांत सिंह,रजनीश अग्रवाल,शिवचमन सिंह, विवेक पाण्डेय,अनुराग शुक्ला, अशोक राठौर,मिंटू राठौर,पार्षद विक्की सिंह,चंकी तिवारी, अंशु,भरत टहलानी,सुधीर झाझड़िया,प्रकाश कहरा सहित बड़ी संख्या में युवा जुटे हुए हैं..!!

Related Articles

Back to top button