Chhattisgarh

महासमुंद : स्पेशल एजुकेटर पदों के दस्तावेजों का सत्यापन 26 सितम्बर को

महासमुंद 21 सितम्बर । महासमुंद जिले के सभी विकासखण्डों में एक-एक स्पेशल एजुकेटर (समावेशी शिक्षा) कक्षा 9वीं से 12वीं के लिये कुल 5 पदों हेतु निर्धारित मानदेय बीस हजार रूपये देय पर तीन माह के लिए अभ्यर्थी रखा जाना है। अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जिले की वेबसाइट http://mahasamund.nic.in या http://mahasamund.gov.in/ अथवा जिला शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।


23 पात्र अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र में संलग्न दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ दस्तावेजी सत्यापन 26 सितम्बर 2022 को 10ः30 बजे से शाम 5ः00 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द में किया जाएगा। अभ्यर्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। यदि अभ्यर्थी अनुपस्थित होगा तो यह माना जाएगा कि अभ्यर्थी काम करने के इच्छुक नहीं है। इसके आधार पर अंतिम चयन में उसे अवसर नहीं दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button