मुलायम सिंह यादव की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा: पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षामंत्री को किया याद, भजनों के माध्यम से दी श्रद्धांजलि

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर में नेताजी विचार मंच छतरपुर ने देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। शहर में किशोर सागर तालाब के पास ऑडिटोरियम में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान भजनों के माध्यम से भी मुलायम सिंह यादव (धरतीपुत्र) को नमन किया गया। विचार मंच ने हर साल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने का फैसला किया है।
श्रद्धांजलि सभा को संबाेधित करते हुए पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष पन्ना रविराज यादव ने मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे जीवन गरीब और किसान के लिए काम किया। उनके साथ हुई एक मुलाकात का स्मरण करते हुए। उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तित्व आम आदमी को प्रभावित करने वाला था।
पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने कहा कि नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी। जब हम उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचा दें। उत्तर प्रदेश महोबा से आए रिजवान आलम खान ने कहा कि नेताजी मात्र ऐसे नेता थे जो इंसान को इंसान की नजर से देखते थे। किसी में भेदभाव नहीं किया।
सभा को जिला पंचायत उपाध्यक्ष पन्ना संतोष यादव, ओबोसी महासभा के प्रदीप चौरसिया लक्ष्य, यादव महासभा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रामचंद्र यादव, कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद पटेल, समाजवादी आम जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिराज यादव, इंजीनियर रामजी पटेल, चंद्रनगर सरपंच राकेश कुशवाहा बबलू, यादव महासभा के जिलाध्यक्ष नारायण दास यादव, सपा का प्रदेश सचिव आशीष पटेल और रामबिहारी पटेल, मुकेश पटेल ने भी संबोधित किया।
श्रद्धांजलि सभा में लोकगीत गायिका चिरइया प्रजापति, गायक बाबूलाल मस्ताना, रामकिशोर यादव और अजय त्रिपाठी ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। चिरइया प्रजापति ने बताया कि उन्होंने 27 सालों तक नेता जी के सानिध्य में काम किया। वे उन्हें याद करते हुए भावक भी हो गईं।
इस दौरान अशोक यादव, नीरज पटेल, नरेंद्र यादव, दिनेश श्रीवास, देवेंद्र यादव, आकाश यादव, सरपंच प्रीतम यादव, मलखान यादव धमौरा, गंभीर सिंह, डॉ. परशुराम यादव, दीपांशु यादव, डॉ. दिनेश यादव, प्रेम किशाेर यादव, जीतेंद्र पप्पू यादव, देवीसिंह, अवकेश यादव, देशराज यादव, देवेंद्र यादव, रजनीश, जीतेंद्र यादव मुखर्रा भी मौजूद रहे।


Source link