बाप-बेटे ने लगाया चूना: होटल किराए पर देकर लगाई 20 लाख की चपत पिता-पुत्र के खिलाफ FIR

[ad_1]

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • मुरार थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला

ग्वालियर में एक व्यवसायी को होटल किराए पर देकर पिता-पुत्र ने बीस लाख रुपए की चपत लगवा दी। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के होटल टूरिस्ट की है। घटना का पता उस समय चला जब करीब पच्चीस लाख रुपए लगा देने के बाद पता चला कि उक्त होटल को तो किराए पर दिया ही नहीं जा सकता। इसका पता चलते ही पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नई सड़क निवासी अजीत जैन पुत्र असरफी लाल जैन व्यवसायी है और वर्ष 2018 में उन्होंने बाप-बेटे अनुपम सिंघल व केशव सिंघल से पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित होटल टूरिस्ट का किरायानामा का अनुबंध कर साढ़े चार लाख रुपए दिए थे और डेढ़ लाख रुपए प्रति माह किराए पर बात तय हुई थी। इसके बाद उन्होंने होटल में दस से बारह लाख रुपए का काम कराने बाद दस लाख रुपए का नया सामान भी खरीदा था। उन्होंने होटल चालू किया था कि तभी बिजली का बिल जमा नहीं होने पर बिजली विभाग द्वारा लाइट कट करने पर वह काफी परेशान हुए और काफी समय तक होटल स्टार्ट ही नहीं हो सका। बार-बार समस्या का समाधान कराने के लिए पिता-पुत्र को कई बार कहा, लेकिन उनके द्वारा कोई मदद नहीं की गई।

पता चला कि होटल किराए पर दे ही नहीं सकते

इसी बीच अजीत जैन को पता चला कि जिस होटल को उन्होंने किराए पर लिया है उसका नगर निगम से अनुबंध है कि इसे पिता-पुत्र ना तो किसी को दे सकते है और ना ही इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ कर सकते है। इसका पता चलते ही वह पिता-पुत्र के पास पहुंचे और अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उन्होंने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीडि़त थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button