Chhattisgarh

Raigarh Breaking : जिला जेल परिसर के निगम कॉम्पलेक्स में महिला की लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका, दो संदिग्ध हिरासत में

रायगढ़, 02 जनवरी। जिला मुख्यालय स्थित जिला जेल परिसर के निगम कॉम्पलेक्स में एक महिला की लाश मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में महिला की हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

मृतका की पहचान डिलेश्वरी महंत (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भीख मांगकर अपना जीवन यापन करती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अक्सर निगम कॉम्पलेक्स में ही सोती थी। आज सुबह स्थानीय निवासियों ने महिला का शव पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. आसपास की स्थिति देखने के बाद यह भी लगा कि उक्त महिला की हत्या की गई है।

जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि देर रात महिला की मौत हुई है और देखने से लगता है कि उसकी हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और कुछ सुराग के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस पूरे मामले में स्थानीय निवासी और पूर्व पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ ने भी बताया कि उन्हें लोगों ने सूचना दी कि रोजाना भीख मांगकर अपना गुजर बसर करने वाली डिलेश्वरी महंत निगम कॉम्पलेक्स में ही सोती थी और आज सुबह उसकी यहां लाश पड़ी हुई मिली। उन्हें भी लगता है कि उसकी हत्या की गई है।

बहरहाल, जूटमिल पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही साथ हिरासत में लिए गए लोगों से भी पूछताछ करके मामले का पता लगाने में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button