पन्ना आईं पूर्व CM उमा भारती: पवई विधायक के बेटे को दी श्रद्धांजलि, फिर छतरपुर रवाना

[ad_1]
पन्ना9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रविवार देर शाम अल्पप्रवास पर पन्ना पहुंची। वे सबसे पहले पवई विधायक प्रहलाद लोधी के घर गईं, यहां उन्होंने उनके दिवंगत बेटे की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिवार को इस दुख की खड़ी में सांत्वना दी।
मध्यप्रदेश सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का एक दिवसीय पन्ना का दौरा प्रस्तावित था। लेकिन बाद में यह दौरा अल्पप्रवास में बदल गया। वह पवई विधायक के घर से ही वापस छतरपुर के लिए रवाना हो गईं। पन्ना के रैया सांटा भाजपा पवई के विधायक प्रहलाद लोधी के घर पहुंचकर उन्होंने उनके दिवंगत बेटे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। विधायक लोधी सहित उनके पूरे परिवार को दुख की घड़ी में सांत्वना दी। काफी देर तक उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की।
बीते महीने विधायक के बेटे का भोपाल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। जिससे बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेताओं ने घर आकर उन्हें सांत्वना दी थी। अब उमा भारती ने भी उनके बेटे को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Source link