विविकं सीनियर जोन कार्यालय में लगी आग: दस्तावेजों के साथ रखे कम्प्यूटर और प्रिंटर भी जले

[ad_1]
देवास2 मिनट पहले
मप्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल रोड स्थित सीनियर जोन कार्यालय में सोमवार रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही वहां मौजूद कर्मचारी ने फायर ब्रिगेड़ को सूचना दी।
मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर एक घंटे में काबू पाया, लेकिन तब तक आग से बिजली कार्यालय में रखे दस्तावेज व कुछ कम्प्यूटर सिस्टम, प्रिंटर जलकर खाक हो गए। जहां आग लगी, वहीं समीप कुछ बिजली मीटर भी रखे थे, जिनमें भी कुछ नुकसान हुआ है। हालांकि आग से कितना नुकसान हुआ इसका आकलन अभी नहीं हो पाया।
मामले में दधीची रेवडिय़ा कार्यपालन यंत्री विविकं शहर संभाग ने बताया कि सीनियर कार्यालय में रात करीब डेढ़ बजे के करीब आग लगने के कारण रूम में काफी दस्तावेज व अन्य सामान रखे हुए थे, रात को ही फायर ब्रिगेड़ को सूचना दे दी थी। उसके बाद आग बुझाई गई। आग से कुछ कम्प्यूटर सिस्टम, प्रिंटर व दस्तावेज जल गए।
Source link