Chhattisgarh

स्कूल सफाई कर्मचारी संघ रायपुर छ.ग. द्वारा पैदल चलकर जिला जशपुर बगिया CM निवास में संगठन की मांगों को लेकर सौंपेंगे ज्ञापन

बैठक हुआ संपन्न, मांगे पूरी नहीं होने पर जून स्कूल खुलने से पहले जाएंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पिछले 15 वर्षों से 43301 अंशकालिन स्कूल सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। स्कूलों में हमारा काम सुबह 2 घंटे निर्धारित है परंतु लगभग 90% स्कूलों में भृत्य, चपरासी के पद रिक्त होने के कारण भृत्य, चपरासी के सभी काम स्कूल सफाई कर्मचारियों से लिया जाता है। जिसके कारण पूरा दिन स्कूलों में व्यतीत हो जाता है। काम के एवज में प्रतिमाह 3000 से 3400 रू मानदेय भुगतान किया जाता है। जो कि इस महंगाई भरे दौर में इतने कम रुपए में अपने परिवार का भरण पोषण नहीं पाते हैं। कर्मचारीयो कि स्थिति दिनों दिन दयनीय होती जा रही है। संघ की मांग पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान किए जाने को लेकर पिछले 14 वर्षों से संघर्षरत है।

पूर्व में कांग्रेस सरकार के द्वारा संघ की मांगों को पूरा करने के लिए लिखित और मौखिक रूप से आश्वासन दिया था परंतु मांगे पूरी नहीं किया। तत्पश्चात 2023 विधानसभा चुनाव के पूर्व स्कूल सफाई कर्मचारी संघ को जिला जशपुर के बगिया मे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी और गोमती साय जी ने आस्वस्थ किया था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर संघ की मांगों को पूरा किया जाएगा परंतु आज लगभग 18 माह बीत जाने के बाद भी संघ की मांगे पूरी नहीं हुई है।

संगठन की मांगों को पूरा किए जाने को लेकर शासन और प्रशासन से लगातार ज्ञापन मुलाकात किया गया था। संघ के कर्मचारियों को उम्मीद था कि मार्च 2025 26 के बजट में मांगे पूरी होगी परंतु विष्णु देव सरकार के द्वारा मांगे पूरी नहीं किए जाने पर कर्मचारियों में आक्रोश है।

इसलिए 9 मार्च 2025 रायपुर कलेक्टर पार्क के प्रदेश स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश भर के कर्मचारी पैदल मार्च करते हुए जिला जशपुर के बगिया सी.एम. निवास पहुंच कर मांग के संबंध में पत्र सौंपेंगे। मांगे पूरी नहीं होने पर जून में स्कूल खुलने से पहले अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाएंगे।

Related Articles

Back to top button