Chhattisgarh

कर्मचारियों को डीए की सौगात दिए जाने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

रायपुर, 17 अक्टूबर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में प्रांताध्यक्ष केदार जैन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने दीपावली पूर्व राज्य कर्मचारियों को 5 प्रतिशत डीए की सौगात दिए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों के हित में सतत् निर्णय लिए जा रहे हैं। पुरानी पेंशन लागू किए जाने से प्रदेशभर के कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है। दीपावली त्यौहार से पहले डीए की राशि में वृद्धि से राज्यभर के कर्मचारियों में हर्ष है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ से सर्वश्री गिरजा शंकर शुक्ला, ताराचंद जायसवाल, विजय राव, अमित दुबे, प्रदीप साहू, पवन सिंह, राकेश डड़सेना सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button