शार्ट सर्किट की वजह से करंट फैल गया: शार्ट सर्किट से लगी आग, घर में फैला करंट

[ad_1]
हरदाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
खेड़ीपुरा के कुचबंदिया मोहल्ले में गुरुवार रात काे एक मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस दाैरान शार्ट सर्किट की वजह से करंट फैल गया। इससे आग बुझाने में परेशानी खड़ी हाे गई। इस बीच घर में रखा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हाे गया।
आग से करीब 2.50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार उत्तम कुचबंदिया के मकान में शार्ट सर्किट की वजह से अाग लग गई। इस दाैरान करंट फैल गया। इससे आस-पडाेस के लाेग आग बुझाने के लिए आगे नहीं अा पाए। करीब 15-20 मिनट तक आग की लपटें उठती रही। बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई बंद की। इसके बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मकान मालिक ने बताया गृहस्थी का सामान जलकर राख हाे गया। उन्हें 2.50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us