पानी को लेकर पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट: सार्वजनिक नल से पानी भरने पर पड़ोसियों में हुई मारपीट,पुलिस ने दोनो पक्षों पर मामला किया दर्ज

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Two Parties Clashed With Each Other In A Dispute Over Filling Water From A Public Tap In Newton Chikhali Ward No. 10 Farooqi Dhana Of Parasia.
छिंदवाड़ा15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

परासिया के न्यूटन चिखली वार्ड क्र 10 फारूकी ढाना में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। परासिया टीआई प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि सार्वजनिक नल से पानी भरने को लेकर दोनों पक्षों में अक्सर विवाद होता रहा है। गत दिवस भी पानी भरने के दौरान दोनों पक्ष लड़ने लगे । आपसी विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंचा, जिससे सुरेश के हाथ में चोट आई, वहीं अनिल को चक्कर आ रहे थे। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। प्रार्थी वार्ड क्र 10 निवासी 40 वर्षीय सुरेश पिता फूलचंद तेकाम की शिकायत पर आरोपी आदित्य यादव, अनिल यादव और भारत यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 और एससी- एसटी एक्ट की धारा 3-1- द, ध, 3-1-वीए के तहत कार्रवाई की गई। वहीं 35 वर्षीय अनिल पिता किशनलाल यादव की शिकायत पर आरोपी सुरेश तेकाम के खिलाफ 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है।
परासिया में पेयजल को लेकर होते है अक्सर विवाद
जिले के परासिया में पानी की किल्लत को लेकर अक्सर लोगो के बीच विवाद की घटना सामने आती है।
Source link