माछलिया घाट पर पलटी चार्टर्ड बस: हादसे में 5 यात्री हुए घायल, ट्रक को ओवरटेक करने में हुआ एक्सीडेंट; एसडीओपी सहित पुलिसबल मौके पर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- 5 Passengers Injured In The Accident, Accident Occurred In Overtaking The Truck; Police Force Including SDOP On The Spot
धार3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर-अहमदबाद राजमार्ग पर माछलिया घाट पर चार्टर्ड बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस चालक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था, इसी दौरान बस घाट में पहाड़ी से जा टकराई। हादसे में 5 यात्री घायल हुए है। हादसा देर शाम का बताया जा रहा है।
यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर से झाबुआ जा रही चार्टर्ड बस (एमपी 09 एफए 9073) शाम करीब 6 बजे माछलिया घाट में पहाड़ी से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बस में सवार 5 लोगों को चोट आई है। हादसे में राकेश पिता दीनेश निवासी कठ्ठीवाड़ा, अथरु पिता सुरेंद्र निवासी झाबुआ, मीना पिता राकेश निवासी झाबुआ, राकेश जैन निवासी झाबुआ और आसिफ खान निवासी झाबुआ घायल हुए है। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सभी यात्री अन्य बसों से मौके से रवाना हो गए।
ओवरटेक करने में हुआ हादसा
बस में सवार होकर झाबुआ जा रहे एक यात्री ने बताया कि बस ड्राइवर तेज गति से आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान बस ट्रक को ओवरटेक नहीं कर पाई और पहाड़ी से जा टकराई। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा, राजगढ़ थाना इंचार्ज रमेशचंद्र डामोर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा ने बताया कि बस के पहाड़ी से टकराने से कांच फुट गए। इसी वजह से बस में सवार 5 यात्री घायल हुए है।

Source link