कोरोना में माता-पिता खो चुके बच्चों से बांटी खुशियां: जानिए सांसद ने बच्चों से क्या कहा, मंत्री क्यों बोले सरकार तुम्हारे साथ है, सभी की आंखें नम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Know What The MP Told The Children, Why The Minister Said That The Government Is With You, Everyone’s Eyes Moist
इंदौर5 घंटे पहले
ढाई साल पहले कोरोना काल में जिन नौनिहालों के घरों में जहां चीख-पुकार व रुदन था, कहीं कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था और बेबसी थी, अब उनकी आंखों में चमक के साथ दीपावली की खुशियां तो थी ही, मन में भी काफी आत्मविश्वास था। ऐसी ही स्थिति उनके साथ आए रिश्तेदारों व नजदीकी लोगों की थी। कोरोना काल ने इन नौनिहालों के माता-पिता को छीन लिया था, जिसे वे भूले नहीं है लेकिन सरकार ने ऐसा साथ दिया कि अब वे उससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं। मन संवेदनाओं से भरा है लेकिन दीपावली की उमंग व उत्साह भी है। इन नौनिहालों के साथ रविवार को मंत्रियों, विधायकों व अधिकारियों ने दीपावली की खुशियां बांटी।

नन्हीं बालिका को दुलार करते मंत्री सिलावट व पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर रविवार को कलेक्टोरेट सभा गृह में इन अनाथ हुए बच्चों तथा अन्य जरूरतमंद बच्चों के साथ दीपोत्सव का पर्व मनाया गया। खास बात यह कि इसमें सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा आदि ने शिरकत की। इसके साथ ही कलेक्टर मनीष सिंह, एडीएम अभय बेडेकर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी रामनिवास बुधोलिया आदि भी शामिल हुए। इसमें मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल योजना तथा हाल ही में शुरू हुई मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में शामिल 60 से ज्यादा ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता का निधन हो चुका है, वे आए थे।

मंत्री उषा ठाकुर ने बच्चों को गिफ्ट बांटकर किया दुलार।
इस मौके पर सांसद लालवानी, मंत्री सिलावट, उषा ठाकुर आदि ने बच्चों को मिठाइयां, चॉकलेट, खिलौने आदि बांटे और उनके हालचाल जाने। लालवानी ने मासूम वैशाखी को गोद में लेकर दुलार किया तो एक अन्य से पूछा अब तक तो बेटा काफी बदल गए हो। मंत्री सिलावट ने बच्चों से पूछा तुम्हें किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं, सभी चीजें समय पर मिल रही तो सभी बच्चों ने कहा कि उन्हें कोई तकलीफ नहीं है। सांसद-मंत्री ने कहा बच्चों तुम किसी बात की चिंता मत करना। सरकार तुम्हारे साथ हैं। तुम्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

बच्चों से हालचाल पूछते नेता व अधिकारी।
बच्चों से बातचीत करने के दौरान नेताओं ने कभी उन्हें गोद में लेकर दुलार किया तो किसी से पढ़ाई के बारे में पूछा। एक बच्चे को देखते ही मंत्री ठाकुर ने कहा यह तो बहुत होशियार है। इसे मैं काफी समय से जानती हूं। उधर, कलेक्टर ने भी बच्चों को गिफ्ट दिए और कहा कि तुम्हें किसी प्रकार की परेशान नहीं आने दी जाएगी। चार-बच्चे तो ऐसे थे जिनकी उम्र 4-5 वर्ष की ही थी। उन्हें देखते ही सभी का दिल संवेदनाओं से भर गया। कार्यक्रम में बच्चों को सरकार की योजनाओं से संबंधित सुविधाओं के दस्तावेज व प्रमाण पत्र दिए गए।

सभी जनप्रतिनिधयों ने बच्चों को दिलाया भरोसा कि सरकार तुम्हारे साथ हैं।
Source link