Chhattisgarh
वेल विशर फाउंडेशन द्वारा अकलतरा के बुजुर्ग युवा का किया गया सम्मान

अकलतरा 27 अक्टूबर । अकलतरा के परस राम गोंड़ दिल्ली में आयोजित मैराथन में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर वेल विशर फाउंडेशन द्वारा सम्मान किया गया। परस राम गोंड़ जी अकलतरा के गौरव है और साथ जी युवाओ के प्रेणास्त्रोत है।
सम्मान कार्यक्रम में वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह,सचिव चिराग शर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमति रंजना सिंह सदस्य शरद सिंह,मोहन कश्यप, सतीश मानिकपुरी गौतम साहू, सौरभ सिंह,प्रेम नीलमकर उपिस्थत थे।
Follow Us