यात्रियों को राहत: कमलापति-दानापुर और कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

[ad_1]
![]()
जबलपुर20 मिनट पहले
फाइल फोटो।
दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली दीपावली और छठ पर्व पर दो स्पेशल ट्रेन कमलापति-दानापुर और कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।
- ट्रेन नंबर 01663 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन में रानी कमलापति से 21अक्टूबर, 26 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और एक शयनयान श्रेणी का कोच लगाया जायेगा।
- ट्रेन नंबर 02189 रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन में रानी कमलापति से 21 अक्टूबर को एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया जायेगा।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us










