T20 World Cup के लिए उमरान मलिक को भारतीय टीम में खेलते देखना चाहते हैं हरभजन सिंह, वजह भी बताई
एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया अब अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारियों में जुट गई है। इस मुख्य आईसीसी टूर्नामेंट के लिए आज यानी के सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान होने की संभावना है। टीम चयन के समय यह देखना दिलचस्प हाेगा कि किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलता है। इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय टीम में शामिल करने की वकालत की है। मलिक एशिया कप के लिए भारतीय दल का हिस्सा नहीं थे। दिग्गज स्पिनर का मानना है कि उमरान ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर टीम के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”भारत के लिए वर्ल्ड कप टीम में आज मिस्टर 150 उमरान मलिक को कौन-कौन देखना चाहता है ?? ऑस्ट्रेलिया में उन उछाल वाली पिचों पर वह हमारा तुरुप का पत्ता हो सकते हैं.. आपका क्या विचार है?