Chhattisgarh

Swine flu knocks in CG : इस जिले में मिला स्वाइन फ्लू का नया मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

कोरिया, 23 फरवरी । स्वाइन फ्लू से ग्रसित कोरिया जिले का एक बुजुर्ग मरीज की एच1 एन1 पॉजिटिव पाया गया है, जिसका इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में स्वास्थ विभाग जुटा है।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के बैकुंठपुर में 60 वर्षीय बुजुर्ग को अस्पताल में एडमिट कराया गया था। बैकुंठपुर में लक्षणों के आधार पर बुजुर्ग की जांच के लिए 20 फरवरी को सैंपल लिया गया था, जिसके बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।


बुधवार दोपहर बाद स्वाइन फ्लू के मरीज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रबंधन ने उसे कोरोना संक्रमण के मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा है।

Related Articles

Back to top button