आग लगने से मची अफरा-तफरी: रीवा में लहसुन लेकर जा रहे ट्रक में अचानक भड़की चिंगारी, दमकल ने आधे घंटे में पाया काबू

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- A Sudden Fire Broke Out In A Truck Carrying Garlic In Mauganj Bypass Of Rewa District
रीवा22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- मऊगंज बायपास की घटना
रीवा जिले के मऊगंज बाईपास में ट्रक पर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत थी कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता है। सूत्रों की मानें तो स्थानीय लोगों ने जलता ट्रक देख दमकल वाहन सहित पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद मऊगंज पुलिस कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड लेकर भी पहुंच गई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग बुझा दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर रीवा-हनुमना मार्ग में नेशनल हाईवे 135 के रास्ते लहसुन से लोड ट्रक बाया मिर्जापुर होकर बिहार की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह मऊगंज बाईपास के पास पहुंचा। वैसे ही ट्रक की वायर आपस में टकरा गई। जिससे शार्ट सर्किट हो गई। चलते ट्रक में धुआं उठता देख चालक ने ब्रेक लगाया और वाहन को रोक दिया।
अनहोनी की आशंका को देखते हुए दूर भाग गया। लेकिन स्थानीय लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दमकल वाहन को बुलाया। समय रहते दमकल आ गया। जिससे कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया। हाईवे में भीड़ एकत्र होने की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी। ऐसे में ट्रक को क्रेन की मदद से हाईवे के किनारे करते हुए यातायात बहाल कराया है।
Source link