SUSPENDED : DPRO ने दो सचिवों को किया सस्पेंड, जांच अधिकारी नामित

बलिया। जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने बांसडीह ब्लॉक के सचिव चंद्रशेखर भारती व विजय शंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। डीपीआरओ के इस कार्रवाई से सचिवों में हड़कंप मचा है।
सलेमपुर सांसद रवीन्दर कुशवाहा व बांसडीह ब्लॉक के रामपुर कला निवासी राजेश दूबे ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के शिकायत पत्र देकर विकास कार्यों की जांच कराने की मांग की थी।
इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिला विकास अधिकारी व ग्राम्य विकास अभिकरण के सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह की संयुक्त टीम जांच के लिए गठित की थी। जांच टीम की रिपोर्ट में शासकीय कार्यों में वित्तीय धन का दुरूपयोग किये जाने का उल्लेख किया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है तथा प्रकरण के जांच के लिए मनियर व मुरलीछपरा ब्लॉक के एडीओ को जांच अधिकारी नामित किया गया है।