Surajpur Obscene Dance Video Viral: वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश

Surajpur News | छत्तीसगढ़।
गरियाबंद के बाद अब सूरजपुर जिले (Surajpur Obscene Dance Video Viral) से भी अश्लील डांस का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग के रेस्ट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अश्लील नृत्य कराया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। यह मामला न केवल प्रशासनिक लापरवाही बल्कि शासकीय भवन के दुरुपयोग का भी गंभीर उदाहरण माना जा रहा है।
Forest Rest House Surajpur में कैसे मिली अनुमति? उठे कई सवाल
वायरल वीडियो के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि वन विभाग के रेस्ट हाउस में इस प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति किसने दी। कार्यक्रम के आयोजन, अनुमति और निगरानी में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।
Gariaband Obscene Dance Case के बाद दूसरा बड़ा मामला
गौरतलब है कि इससे पहले गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में ओपेरा की आड़ में अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल हुआ था। उस मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया था और उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।
Collector Action: अपर कलेक्टर के नेतृत्व में जांच समिति गठित
Surajpur Collector Action लेते हुए कलेक्टर ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया है। जानकारी के अनुसार, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए अपर कलेक्टर के नेतृत्व में जांच समिति गठित की गई है।
जांच समिति आयोजन की अनुमति, कार्यक्रम संचालन और संबंधित अधिकारियों की भूमिका की जांच करेगी। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट आयुक्त (कमिश्नर) को सौंपी जाएगी।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: कलेक्टर
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि जांच में जो भी अधिकारी या व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी संकेत दिए हैं कि भविष्य में शासकीय परिसरों में ऐसे आयोजनों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।




