Chhattisgarh

Surajpur : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मिला लाभ

सूरजपुर । ग्राम कृष्णपुर विकासखंड रामानुजनगर शगुन महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य मनमेत की बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई थी । उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कृष्णपुर में बीमा कराया था। इस प्रकरण में बिहान की टीम ने तत्परता दिखाते हुए समूह की दीदी के मृत्यु पश्चात और परिवारजनों को जानकारी दी गई और लाभ दिलाया गया। यह कार्य कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन और  जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम के मार्गदर्शन में सफल हुआ। गुरुवार को  जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम ने  मृतक के पति  समलराम को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कृष्णपुर शाखा प्रबंधक आरके अग्रवाल, माधुरी पांडे विकास खंड परियोजना प्रबंधक, रितेश गुर्जर पी.आर.पी,  ठुमकी ठाकुर बीमा सखी और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इस दौरान मृतक के पति समल राम ने बताया कि उन्हें बीमा के संबंध में जानकारी नहीं थी परंतु बीमा टीम की सक्रियता से मुझे बीमा का लाभ प्राप्त हुआ। बीमा राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई के लिए  किया जाएगा । उन्होंने बिहान की टीम, बैंक प्रबंधक, जिला पंचायत और  जिला प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button