National

Suicide Case: ‘मरने के बाद मेरी कोई याद ना करे.’ इंस्टा स्टोरी रखकर 18 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

Suicide Case: सोलापुर शहर के सुशील नगर परिसर में एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को सदमे में टाक दिया है। यहाँ एक 18 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टेटस भी डाला था।

घर में कोई मौजूद न होने का फायदा उठाकर उसने यह चरम कदम उठाया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और आगे की जांच शुरू कर दी है।

मृत युवक का नाम योगेश अशोक ख्यागे (18) है। उसके अचानक उठाए गए इस कदम से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यह आशंका जताई जा रही है कि उसने प्रेम-प्रकरण के चलते यह कदम उठाया होगा। विस्तृत जांच जारी है।

… ताकि मेरे मरने के बाद कोई मेरी याद न करे

आत्महत्या करने से पहले योगेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हृदयविदारक स्टोरी पोस्ट की थी, जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है। स्टोरी में उसने लिखा था “मरने से पहले सबके दिल से उतर जाना चाहता हूँ… ताकि मेरे मरने के बाद कोई मेरी याद न करे…!!”

माँ-बाप बाहर थे, उसी दौरान हुई घटना

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक योगेश एक बेकरी में काम करता था, जबकि उसके पिता वॉचमैन के रूप में कार्यरत हैं। घटना के समय योगेश के माता-पिता रिश्तेदारों के घर गए हुए थे और वह घर पर अकेला था। जब परिजनों को योगेश के फांसी लगाने का पता चला तो उन्होंने तुरंत उसे नीचे उतारा। बेहोशी की हालत में उसे सोलापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने इलाज से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया।

योगेश ख्यागे ने किस कारण आत्महत्या जैसा चरम कदम उठाया, यह अभी स्पष्ट नहीं है। प्रेम संबंध, काम का तनाव या किसी अन्य पारिवारिक कारण को लेकर कई तरह की चर्चाएँ हो रही हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button