24 घंटे बाद मिले भाई-बहन के शव: जौरा बागपुरा की बड़ी नहर में दो किलोमीटर तक बह गया था युवक

[ad_1]
दतिया7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जोरा बागपुरा मार्ग से निकली नहर में शनिवार शाम पानी में बह भाई बहन के शव को रविवार को अलग-अलग जगहों से नहर से बरामद कर लिए हैं। दोनों के शवों को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
दुरसड़ा थाना क्षेत्र के गांव जौरा बागपुरा से निकली बड़ी नहर की पुलिया पार करते समय बाइक पर सवार युवक अपनी बहन और भांजे के साथ हादसे का शिकार हो गया था। निशा अहिरवार अपने भाई का मौर सिराने मायके गई थी। वह भाई और ढाई साल के बच्चे के साथ लौट रही थी। रास्ते में तीनों नहर में बह गए थे। इस हादसे में जहां मासूम का शव ग्रामीणों ने घटना के कुछ समय बाद ढूंढ निकाला था। महिला और उसके भाई का शव पानी के बहाव में बह गया था।
पुलिस के मुताबिक 24 घंटे बाद रविवार शाम करीब 6 बजे निशा पत्नी राहुल अहिरवार का शव घटना स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मिला। उसके भाई ब्रजेश पुत्र सियाशरण का शव करीब दो किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंसा मिला।
Source link