STR में सैर पर निकला टाइगर, VIDEO: सतपुड़ा में सैलानियों को टाइगर और तेंदुआ के दीदार, सफर हुआ सफल

[ad_1]
नर्मदापुरमएक मिनट पहले
विचरण करते हुए बाघ सड़क पर आ गया।

बाघ विचरण करते दिखा।
नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के गेटों को पर्यटकों के लिए 1 अक्टूबर से खोल दिया गया है। टाइगर रिजर्व में पहले ही दिन टूरिस्ट को तेंदुआ और बाघ के दीदार हुए। बाघ और तेंदुआ दिखाई देने के इस सुंदर नजारे को देख पर्यटक रोमांचित हुए। जंगल सफारी के दौरान बाघ विचरण करते हुए जिप्सी के सामने आ गया। जिप्सी में बैठे सैलानियों ने बाघ के विचरण करने के इस शानदार नजारें को अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेयर किया।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के 30 जून से 30 सितंबर तक गेट बंद रहते है। 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए गेट खोले जाते। इस साल पहले दिन करीब 30 पर्यटक मढ़ई और चूरना में जंगल सफारी करने पहुंचे। पहले दिन पर्यटकों को तेंदुआ दिखाई दिया।

पहले दिन दिखा तेंदुआ।
रविवार को दूसरे दिन 50 पर्यटक पहुंचे थे। चूरना रेंज के साकोट क्षेत्र में टूरिस्ट जंगल सफारी कर रहे थे। तभी हरी झाड़ियां से निकलते हुए बाघ विचरण करते सड़क की ओर आता दिखा। यह देख जिप्सी रोक ली गई। टाइगर ने शान से टहलते हुए सड़क पार दूसरी ओर जंगल में चला गया। यह शानदार नजारें को कैमरे में कैद कर लिया गया। वीडियो सतपुडा टाइगर रिजर्व ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया के अकाउंट पर शेयर किया है। एसटीआर के असिस्टेंट फील्ड डायरेक्टर संदीप फैलोज ने बताया 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए गेट खोल दिए गए। पर्यटकों को तेंदुआ और टाइगर दिखाई दिया। यह खुशी की बात है। बाघ देख सैलानी रोमांचित हुए हैं। सैलानियों ने कहा जंगल सफारी का सफर सफल हुआ।

बाघ, तेंदुआ, बारहसिंगा, बायसन सहित कई वन्यप्राणी
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुआ, सांभर, चीतल, भेडकी, नीलगाय, चौसिंगा, चिंकारा, गौर, जंगली सूअर, जंगली कुत्ता, भालू, काला हिरण, लोमड़ी, साही, उड़न गिलहरी, मूषक मृग, बायसन और भारतीय विशाल गिलहरी आदि पाए जाते हैं। यहां पक्षियों की भी अनेक प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें धनेश और मोर प्रमुख हैं।
ये भी पढ़े
STR की दुर्लभ प्रजाति की गिलहरी
STR में नई एक्टिविटी:तवाडैम से परसापानी तक बोट सफारी शुरू, आइलैंड के लिए 3 माह करना होगा इंतजार
Source link