STR की आलसी बाघिन: आलसी मूड में बाघिन, रोमांचित करने वाली झलकें

[ad_1]

नर्मदापुरम26 मिनट पहले

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व की आलसी बाघिन।

बाघों के लिए सुरक्षित सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व पार्क की बाघिन की रोमांचित करने वाली तस्वीरें सामने आई। बाघिन की झलक जंगल सफारी के दौरान देखने को मिली। जिसमें बाघिन आलसी मूड में दिखी। रोमांचित करने वाले दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया गया।

बाघिन की इस तस्वीरों को एसटीआर प्रबन्धन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। कैप्शन में लिखा कि “सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की एक आलसी बाघिन”(Glimpses of Lazing Tigress).

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के 21 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए गेट खुले है। दिवाली की छुट्टियों में बड़ी संख्या में पर्यटक सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के मढ़ई, चूरना, परसापानी और पचमढ़ी पहुंच रहे है। पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान बाघों के अलावा वन्य प्राणियों के दीदार हो रहे। बाघों को देख पर्यटक रोमांचित भी हुए हैं। दरअसल 21 अक्टूबर से गेट खुलने के बाद लगातार पर्यटकों को बाघ देखे जा रहे है। इस एक सप्ताह में पर्यटकों को रोमांचित करने वाले कई वीडियो भी सामने आए है। वीडियो के साथ इस बार कुछ फोटो सामने आए है जो कि अद्भुत हैं।

जंगल सफारी के दौरान एक बाघिन अलग मूड में नजर आई। बाघिन के अलग-अलग पोज को तस्वीरों को कैमरे में कैद कर लिया गया। मानो बाघिन भी फोटो खींचने का इंतजार कर रही है। इन फोटो को शेयर करते हुए एसटीआर प्रबंधन ने लिखा एक बाघिन की सुस्त एवं आलसी प्रवृत्ति की झलक। बाघिन के आलसी प्रवृत्ति की इन सुंदर फोटो के माध्यम से देख सकते है। टाइगर रिजर्व के मुताबिक बाघ-बाघिन फुरसत या शिकार करने के बाद ही इस अवस्था में देखा जाता है। इन बाघों के रोमांचित करने वाले वीडियो सामने आते है। प्रबंधन ने बाघिन को “सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की एक आलसी बाघिन”(Glimpses of Lazing Tigress) का नाम दिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button