Chhattisgarh

SSP विजय अग्रवाल ने दिये कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये कई अतिआवश्यक निर्देश

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्गं – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल (भापुसे) द्वारा आज जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक में उनके द्वारा गणेश विसर्जन एवं आगामी ईद मिलाद उन नबी त्यौहार के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये। इसके अलावा उन्होंने जुलूस निकालने वाले मार्ग चिन्हित करने एवं नियत समय पर ही जुलूस निकालने की अनुमति दिये जाने के निर्देश दिये।

गणेश विसर्जन में पांच – छह दिवस शेष है , इस अवधि में संध्या के समय गणेश पाण्डालों में अधिक भीड़ होना संभावित है। इस दिशा में सभी थाना/चौकी प्रभारियों को मुस्तैदी से सुरक्षा ड्यूटी करने की हिदायत दी गई। गणेश पाण्डालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगवाने एवं किसी प्रकार की घटना ना हो यह सुनिश्चित करने कहा गया। बैठक में गुण्डा निगरानी बदमाशों के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर कराने के निर्देश दिये गये एवं बाउण्ड ओव्हर का उल्लंघन करने वाले गुण्डा निगरानी बदमाशों के विरूद्ध सख्ती से वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। फरार निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की पतासाजी करने एवं आसपास के क्षेत्रों के रहवासियों को अवगत करायें कि ऐसे फरार निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की आमद रफ्त की जानकारी अनिवार्य रूप से थाना/चौकी में देवें।

बैठक में एक वर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों की थानावार समीक्षा की गई एवं जिन थानों में प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया जा रहा है , उनके थाना / चौकी प्रभारियों को समय पर निराकरण के सख्त निर्देश दिये गये। बैठक में विशेष रूप से बिना हेलमेट दुपहिया दुपहिया वाहन चलाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटनाओं की रोकथाम की जाये एवं किसी भी व्यक्ति के पास धारदार हथियार या अवैध रूप से चाकू पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाये एवं प्राप्ति / क्रय का स्त्रोत ज्ञात कर प्रत्यक्ष व ऑनलाईन विक्रयकर्ताओं के विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही की जाये। वहीं एसएसपी द्वारा अवैध मादक पदार्थों , अवैध शराब विक्रय करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही के भी निर्देश दिये गये। इस बैठक में अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , हर्षित मेहर भापुसे नगर पुलिस अधीक्षक , सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर , हेम प्रकाश नायक नगर पुलिस अधीक्षक छावनी , अनूप लकड़ा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन , एलेक्जेण्डर किरो पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा , विनोद मिंज उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं चन्द्रप्रकाश तिवारी उप पुलिस अधीक्षक , लाईन के साथ ही जिले के समस्त थाना/चौकी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button