SSP बेमेतरा ने किया यातायात शाखा का निरीक्षण, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने दिए सख्त निर्देश

बेमेतरा, 13 नवंबर 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने आज यातायात शाखा पहुंचकर वहां उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी साहू ने यातायात शाखा में उपलब्ध समन शुल्क रसीद, मोटर वारंट पंजी, कैश बुक, ब्रिथएनालाईजर, कैमरा, वीडियो कैमरा, स्पीड रडार गन, साउंड लेवल मीटर, लक्स मीटर, बॉडी वॉर्न कैमरा, लाउड हेलर सहित सभी संसाधनों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को उपकरणों का समुचित रखरखाव करने तथा इनका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसएसपी साहू ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए इंटरसेप्टर वाहन के प्रभावी उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों और तय गति सीमा से अधिक स्पीड में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को अब आधुनिक इंटरसेप्टर वाहन की सुविधा प्राप्त है, जिसमें जीपीएस, ब्रिथएनालाइजर और स्पीड मॉनिटरिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकें मौजूद हैं। इनसे वाहनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी तथा नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि यातायात नियमों के पालन के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए स्कूल, कॉलेज, हाट-बाजारों में बैनर, पोस्टर, प्रोजेक्टर और जागरूकता रथ के माध्यम से अभियान चलाया जाए। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने और वाहन चेकिंग के दौरान जनता के साथ संयमित व्यवहार रखने के भी निर्देश दिए गए।
एसएसपी साहू ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वे कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के लिए निरंतर प्रयासरत रहें।
निरीक्षण के दौरान यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, निरीक्षक रोशन लाल टोन्डे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




