बालको टाउनशिप स्कूल में विद्यार्थी परिषद का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

कोरबा/ बालको,12 जुलाई । विगत दिवस बाल्को टाउनशिप स्कूल में विद्यार्थी परिषद का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह स्कूल प्रबंध समिति अध्यक्ष चंद्र मणि यादव कोषाध्यक्ष महेंद्र चंदा प्राचार्या नीलम सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुआ वर्ष 2022 -23 के लिए चयनित विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों को बेंच लगाकर शैक्षणिक सत्र 2022 23 विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी हैं । साला नायक हर्ष सिंह ठाकुर रेशमा साहू कक्षा बारहवीं उप्साला नायक दिव्यांशु पटेल शिवांगी यादव कक्षा ग्यारहवीं सांस्कृतिक नायक गोविंद साहू वैशाली डेहरिया 12वीं कक्षा सांस्कृतिक विकास पटेल गीतांजलि कक्षा ग्यारहवीं क्रीडा नायक बालक लेस राम विकास सिंह शांति यादव 12वीं कक्षा एवं परिषद के शिक्षक प्रभारी अमित तिर्की ,एम के तिवारी, रानी देवी साहू है।
Follow Us