International

Space News: अंतरिक्ष में कल होगा घमासान! 24,000 KM की स्पीड से बढ़ रहे ‘दुश्मन’ से टक्कर लेगा ये ‘सुपर हीरो’

नासा मंगलवार (tuesday) अंतिरक्ष में पृथ्वी( earth) की सुरक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण टेस्ट करने जा रहा है।अगर नासा का यह मिशन कामयाब हो गया तो भविष्य में धरती की ओर आ रहे एस्टेरॉयड यानी क्षुद्रग्रहों की दिशा बदली जा सकेगी. नासा ने ने एक ऐसा अंतरिक्ष यानडबल एस्टेरॉयड रिडायरेक्शन टेस्ट (DART) तैयार किया है।

डार्ट मिशन करीब 24 हजार प्रतिकिलोमीटर ( kilometer)की रफ्तार( speed) से डिडिमोस एस्टेरॉयड का चक्कर लगाने वाले चंद्रमा डाइमॉरफोस से टकराएगा।अगर इस टक्कर से दिशा बदली तो यह बड़ी कामयाबी होगी. टक्कर के बाद दोनों पत्थर के दिशा और गति में आए बदलावों की स्टडी की जाएगी. डाइमॉरफस आकार में 163 मीटर चौड़ा यानी करीब 535 फीट का एस्टेरॉयड है।वहीं डिडिमॉस 780 मीटर यानी करीब 2560 फीट लंबा एस्टेरॉयड है ।

पृथ्वी को नहीं है कोई खतरा

हालांकि ये दोनों पत्थर पृथ्वी के कोई खतरा नहीं है लेकिन इस टक्कटर के जरिए यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि क्याक धरती के लिए खतरा बनने वाली किसी आसमानी चट्टान की दिशा को ऐसी टक्कर से बदला जा सकता है।

यह भी पढ़े:-CG Weather Update: इन 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना, जारी किया गया अलर्ट

कब होगी टक्कर?

यह टक्कर अमेरिकी समयानुसार सोमवार (26 सितंबर) शाम 7.14 मिनट पर होगी जबकि भारतीय समयानुसार( time) यह टक्कर मंगलवार (27 सितंबर) तड़के 4.44 पर होगी.।

Related Articles

Back to top button