Chhattisgarh
CG Crime : सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी, जुर्म दर्ज….

रायपुर 12 जून । शहर में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ये घटना सेजबहार थाने की है।
पुलिस ने बताया कि चमन लाल सिन्हा ने पिड़ित अखिलेश दास भारती, धरमदास भारती और अन्य लोगों को मेकाहारा मे लेब क्निशियन के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लाख 78 हजार रूपए लेकर धोखाधडी किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की 420 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे छानबीन जारी है।
Follow Us










