SP ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक: अपराधों की रोकथाम एवं गुंडे-बदमाशों पर सख्ती के दिए निर्देश, कहा- अपराधियों में होना चाहिए खौफ

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandla
  • Instructions For Prevention Of Crimes And Strictness On Goons rogues Said, There Should Be Fear In Criminals

मंडला8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम मे पुलिस के राजपत्रित अधिकारी, थाना-चौकी प्रभारी सहित अन्य इकाई प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत, गुम इंसान, लंबित वारंट की थानेवार जानकारी लेकर समीक्षा की है।

बैठक में एसपी ने कहा कि थाने आने वाला व्यक्ति उम्मीद लेकर आता है, समस्या को सुनकर याय दिलाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने थाने में अपनी शिकायत लेकर आने वाले व्यक्ति के साथ नम्रतापूर्वक व्यवहार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।

इस दौरान एसपी ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में आवश्यक कार्रवाई करते हुए उनका निपटारा किया जाए। उन्होंने महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए स्कूल, कालेजों के आसपास गस्त करने तथा छात्राओं एवं ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को महिला हेल्प डेस्क नंबर, अधिकारों एवं साइबर अपराध के विषय मे जागरूक किये जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने क्षेत्र में चोरी की वारदात न हो इसके लिए गश्त को प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने तथा जिले मे सभी वारंटियों, बेल जंपर तथा मोस्टवांटेड अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की बात कही। उन्होंने लंबित शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने, लंबित संमंस, वारंट, स्थायी वारंट आदि की तामिली किए जाने के भी निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए सूचना व शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा व असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने नशीली वस्तुओं के कारोबार में शामिल लोगों की संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाही पर जोर देने की बात कही। उन्होंने गुंडा, बदमाशों और माफिया से सख्ती से निपटने और बाहरी लोगों की आवाजाही पर नजर रखने को भी कहा।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, सभी अनुभाग के एसडीओपी, रक्षित निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी, एसपी रीडर जयसिंह, हेड क्लर्क अशोक कुमार सहित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button