SP ने दिया दीपावली का गिफ्ट: गुम हुए 12 लाख के 80 मोबाइल को पुलिस ने किया वापस, साइबर सेल टीम की रही भूमिका

[ad_1]
शिवपुरी5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने दीपावली के अवसर पर उन लोगों को चेहरों पर मुस्कान ला दी, जिनके मोबाइल गुम या फिर चोरी हो गए थे। शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम से शिवपुरी शहर वासियों के गुम हुए मोबाइलों को असली हकदारों के सुपुर्द किया।
जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे, उन लोगों ने साइबर सेल शिवपुरी में मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद, साइबर सेल प्रभारी सउनि प्रवीण त्रिवेदी और उनकी टीम ने गुम हुए मोबाइल में से 80 मोबाइल कीमती लगभग 12 लाख बरामद कर लिए हैं, जिन्हें शनिवार को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने लोगों को वापस किया।
अपने मोबाइल वापस पाकर लोग बहुत खुश दिखे और पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को धन्यवाद कहा। साइबर सेल प्रभारी सउनि प्रवीण त्रिवेदी और टीम ने मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों एवं दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्यों से लोकल पुलिस की मदद लेकर और लोगों से संपर्क कर शिवपुरी में खोए मोबाइल को कोरियर के माध्यम से वापस लाया है।
पुलिस अधीक्षक ने साइबर टीम और इस कार्य में लगे अन्य पुलिस कर्मियों की इस कार्य के लिए सराहना की है। जिन लोगों ने मोबाइल वापस प्राप्त किए उन्होंने पुलिस अधीक्षक और साइबर टीम को माला पहनाकर सम्मानित भी किया। इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर विकास चौहान, आरक्षक आलोक व्यास, जलज रावत, देवेंद्र सैन की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

Source link