SP दफ्तर के पास एक्सीडेंट, मौत ऑन द स्पॉट: खंडवा में कार वाले ने बाइक सवार को रौंदा, सपाट रास्ते पर रफ्तार और बैरिकेड्स मौत की वजह

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- In Khandwa, The Car Driver Trampled The Bike Rider, Speeding On The Flat Road And Barricades Caused Death
खंडवा29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर एक्सीडेंट, रोड किनारे खड़ी इनाेवा कार।
खंडवा में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, कार वाले बाइक सवार को रौंद दिया। बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना, हरसूद रोड पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर रात 8.30 बजे के करीब की है। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। हादसे की वजह ट्रैफिक पुलिस के लगाए बैरिकेड्स है। रात के समय स्ट्रीट लाइट की दूधिया रोशनी रहती है, बैरिकेड्स पर रेडियम तक नहीं लगे है। इसी कारण इनोवा कार वाले सामने आ रही बाइक नहीं दिखी। वहीं, पूरे सपाट रास्ते पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची थी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। शव अज्ञात है, जो जिला अस्पताल की मर्च्युरी में रखा गया है। इधर, मर्ग कायम करने के बाद फोर व्हीलर वाहन के चालक को आरोपी बनाया जाएगा। इनोवा कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहनों को थाना कोतवाली लाया गया है।

मृतक, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पायी।
Source link