रायपुर में सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ का जिला संगठन गठित, राहुल भारद्वाज बने रायपुर जिला महामंत्री

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री कमल कुर्रे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान समाज के संगठन को मजबूत करने एवं युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से रायपुर जिले के लिए युवा प्रकोष्ठ की आधिकारिक स्थापना की गई।
प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे ने बैठक में रायपुर जिला संगठन के गठन की घोषणा करते हुए बताया कि समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक सशक्त टीम तैयार की जा रही है। इसी क्रम में राहुल भारद्वाज को सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ रायपुर जिला का महामंत्री नियुक्त किया गया।
राहुल भारद्वाज को मिली इस जिम्मेदारी का समाज के लोगों ने स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। समाज के वरिष्ठजनों ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में रायपुर जिले में समाज सेवा, युवा सशक्तिकरण और संगठन विस्तार की दिशा में नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।
राहुल भारद्वाज ने अपनी नियुक्ति पर समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ समाजहित में कार्य करेंगे और युवाओं को समाज सेवा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करेंगे।
बैठक में रायपुर जिले के अनेक युवा प्रतिनिधि, पदाधिकारी और समाज के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।




