पेंशनर्स का आंदोलन 17 को: एरियर, चिकित्सा भत्ते के लिए धरना देंगे, रैली निकालकर सौंपेंगे ज्ञापन

[ad_1]
बैतूल6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर 17 अक्टूबर को जिले भर में पेंशनर अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे। जिला अध्यक्ष रामचरण साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2018 तक 27 माह का एरियर पेंशनरों को दिया जाने, चिकित्सा भत्ता के रूप में 1000 रुपए प्रति माह दिया जाने, पेंशनरों की 80 वर्ष पूर्ण होने पर दिए जाने वाला 20 प्रतिशत का लाभ 70 वर्ष पूर्ण होने पर दिए जाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर पेंशनरों द्वारा बार-बार सरकार का ध्यानाकर्षण किया जा रहा है।
लेकिन सरकार ने पेंशनरों के हित में कोई निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं, इसी से आक्रोशित होकर प्रांतीय आह्वान पर समस्त पेंशनर तहसील, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। जिला मुख्यालय पर कर्मचारी भवन में 12 बजे से धरना प्रदर्शन आयोजित किया है। इसके बाद समस्त पेंशनर रैली निकालकर दोपहर 3 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। साहू ने अधिक से अधिक पेंशनरों को धरना प्रदर्शन में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Source link