अमरावती नदी पर हुई पाड़ों की टक्कर: मप्र सहित महाराष्ट्र से सटे जिलों से भी देखने पहुंचे हजारों लोग; सांसद, पूर्व मंत्री ने भी उठाया लुत्फ

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Apart From MP, Thousands Of People Arrived From The Adjoining Districts Of Maharashtra As Well; MP, Former Minister Also Reached Shahpur

बुरहानपुर (म.प्र.)33 मिनट पहले

हर साल की तरह इस साल भी शाहपुर स्थित अमरावती नदी में पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया गया जिसे देखने के लिए मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र से सटे जिलों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।

गौरतलब है कि हर साल अमरावती नदी पर दीपावली के दूसरे दिन पड़वे पर पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया जाता है, लेकिन 2 साल से कोरोना संक्रमण के कारण यह आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस बार जबरदस्त भीड़ उमड़ी।

करीब दर्जन भर से अधिक पाड़ों के बीच टक्कर हुई। इस बार अमरावती नदी में पानी होने पर पानी के बीच भी टक्कर हुई। परंपरा अनुसार हर साल यहां हजारों की संख्या में यहां लोग जुटते हैं और पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए जाते हैं।

शाहपुर में पड़वा पर आयोजित मेले में शामिल हुए सांसद, पूर्व मंत्री

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शाहपुर में दीपावली के दूसरे दिन पड़वा पर भरने वाले मेले में खंडवा लोकसभा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, पूर्व महापौर अनिल भोसले, पूर्व निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, सांसद प्रतिनिधि अदित्य प्रजापति, मनोज टंडन, प्रकाश काले, डॉ दीपक वाभले शामिल हुए।

शाहपुर मेला समिति के अध्यक्ष कृष्णा मंशाराम, वीरेंद्र तिवारी, लक्ष्मण महाजन, बंडू देशमुख, मनोज चौधरी, विनोद चौधरी द्वारा शॉल श्रीफ़ल से सांसद का अभिनंदन किया गया। उल्लेखनीय है,की दीपावली के पड़वा में अमरावती नदी के मैदान पर पाड़ो की टक्कर का आयोजन किया जाता है, वर्षों से चले आ रहे इस आयोजन में हजारों की तादाद में मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र से भी लोग शामिल होते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button