Shweta Tiwari: TV पर श्वेता तिवारी के आंसू देख घर पहुंच गए थे लोग, झूठ बोलकर ली एंट्री और बोले- हमसे तुम्हारा दुख देखा नहीं जाता

Shweta Tiwari Fans: श्वेता तिवारी एक बड़ी स्टार हैं और उनके लाखों चाहने वाले भी हैं. श्वेता पिछले 25 सालों से छोटे पर्दे पर काम करती हुई आ रही हैं. उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी के चलते लोगों को हंसाया भी है और रुलाया भी है. एक टीवी शो के दौरान श्वेता को रोता देख उनके कुछ फैन्स उनके घर तक पहुंच गए थे. उन्होंने खुद को एक्ट्रेस का रिश्तेदार बताकर बिल्डिंग में एंट्री ली थी. श्वेता आज तक उस दिन को भुला नहीं पाई हैं.

श्वेता तिवारी बेहद कम उम्र से इंडस्ट्री में काम करती हुई आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. श्वेता की एक्टिंग छोटे पर्दे पर इतनी रियल लगती थी कि उनके फैन्स उन्हें रोता देख खुद भी रोने लगते थे. साल 2001 में जब उन्होंन कसौटी जिंदगी की करना शुरू किया, तो घर-घर में उन्हें प्रेरणा शर्मा के नाम से जाना जाने लगा.

कसौटी जिंदगी की प्रेरणा बनकर जो शोहरत श्वेता तिवारी को मिली, वो आज तक किसी दूसरे शो से नहीं मिली. लोग घर-घर में उन्हें पसंद करने लगे. लेकिन हाल ही में श्वेता ने भारती और हर्ष के पॉडकास्ट पर बताया कि इस शो के दौरान उनके कुछ फैन्स ने कैसे झूठ बोलकर उनके घर में एंट्री ली थी.

श्वेता तिवारी ने पुराना किस्सा शेयर करते हुए पॉडकास्ट में कहा कि उन दिनो वो मलाड में रहती थीं. उनका फर्स्ट फ्लोर पर घर था. उस वक्त सिक्योरिटी इतनी ज्यादा थी नहीं, कोई भी नाम लेकर आ जाता था. एक बार जामनगर , गुजरात से एक औरते आईं थीं, दो लोगों के साथ. बुजुर्ग औरत थीं. उन्होंने सिक्योरिटी को श्वेता का रिश्तेदार बताया.

एक्ट्रेस ने आगे कहा, नीचे से फोन आया कि आपके कोई रिश्तेदार आए हैं. मैंने कहा रिलेटिव्स? मैनें कहा आने दो. सुबह की बात थी…सुबह 7.30 बजे की. वो आईं मैंने दरवाजा खोला. मैं तो नींद में थी और नाइटसूट पहना हुआ था. वो थीं उनके साथ एक-दो और औरतें थीं…एक लड़का था…दरवाजे पर खड़े हुए हैं.

श्वेता तिवारी ने उन लोगों को देखकर सोचा कि कौन रिश्तेदार हैं..मैं तो इनको पहचान भी नहीं पा रही हूं. तभी वो औरत आगे बड़ी और उन्होंने जोर से मुझे गले लगा लिया. श्वेता ने आगे बताया कि उन्हें गले लगाने के बाद वो औरत जोर-जोर से रोने लगी. उन्हें ऐसा करता देख श्वेता ने उन्हें घर में अंदर बुलाया और बैठाया.

श्वेता ने आगे कहा कि उस औरत ने उनसे कहा कि मैं तुम्हारा दुख नहीं देख पाती हूं. मुझसे तुम्हारा दुख बर्दाश्त नहीं होता है. तुम इतने दुख में हो. तो श्वेता ने पूछा मैं कौन से दुख में हूं. तब उन्हें पता चला कि वो उनका शो कसौटी जिंदगी की देखकर आईं थीं और वो उनकी फैन थी, जो उन्हें शो में दुखी देखकर काफी परेशान थीं.
श्वेता ने उन्हें समझाया कि वो सब शो में नकली है. श्वेता तिवारी को कसौटी जिंदगी की के लिए अपने फैन्स से खूब प्यार मिला है. आज भी उनका ये शो लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है. एक्ट्रेस अब टीवी की बड़ी स्टार हैं और अपनी फिटनेस और खूबसूरती के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं.