दुकान से सामान लेने की बात पर दलित को पीटा: बड़ौदा थाना क्षेत्र में दो लोगों ने धमकी देकर किया जाति अपमान

[ad_1]
श्योपुर44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्योपुर जिले में गांव की दुकान से सामान लेने की बात पर 2 लोगों ने दलित युवक के साथ मारपीट कर दी, उसे गालियां देकर जाति अपमान भी किया। फरियादी की शिकायत पर बड़ौदा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला बड़ौदा थाना इलाके के करन्या खेड़ली गांव का है। बताया गया है कि, बुधवार को करन्या खेड़ली गांव निवासी 24 वर्षीय दलित युवक गांव के बजरंग लाल बेरवा की दुकान से कुछ सामान ले रहा था, तभी वहां पर उसी गांव के रहने वाले आरोपी जगदीश मीणा और दारा सिंह मीणा पुत्र भैरूलाल मीणा आए और दुकानदार से पहले सामान देने के लिए कहने लगे, तभी दलित युवक बोला पहले मुझे दे दो, मैं पहले आया हूं, यह सुनते ही दोनों दबंग भड़क गए और युवक के साथ मारपीट करते हुए उसे गालियां दी। जान से मारने की धमकी देकर उसका जाति अपमान भी किया।
बड़ोदा थाना टीआई राजेश शर्मा का कहना है कि दलित युवक ने शिकायत की है कि 2 आरोपियों ने उसके साथ मारपीट और जाति अपमान किया है। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है।
Source link