बालाघाट में नक्सलियों ठिकाने पर कार्रवाई: लांजी के माहुरदल्ली के जंगल में छिपाकर रखा विस्फोटक सहित अन्य सामग्री बरामद

[ad_1]
बालाघाट7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लांजी के माहुरदल्ली के जंगल में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाया गई विस्फोटक सामग्री सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं। दो दिन पहले ही इसी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच एक्सचेंज ऑफ फायर की घटना सामने आई थी। पुलिस और हॉकफोर्स द्वारा इलाके में सघना से सर्चिंग की जा रही थी।
पुलिस ने बुधवार को संदिग्ध स्थान पर जमीन में गड़े ड्रम को बाहर निकाला। इसमें बड़े आकार के पटाखे, नमक के पैकेट, तार सहित अन्य सामान रखे थे। बताया गया कि नक्सलियों द्वारा उक्त सामग्री सर्चिंग में तैनात पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के नियत से छिपाई गई थी। तीन दिन के भीतर एक ही क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पहले फायरिंग फिर उनके द्वारा डंप की गई की सामग्री मिलने से पुलिस अलर्ट है। उक्त घटना में दर्रेकसा और मलाजखंड दलम के नक्सलियों के शामिल होने की खबर है।
15 नक्सलियों ने की थी फायरिंग
गत दिनों माहुरदल्ली के जंगल में सर्चिंग कर रही पार्टी पर 15 नक्सलियों ने जानलेवा हमला कर दिया। जवानों ने भी बचाव में फायरिंग की। हालांकि, इस घटना में सिकी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है। मुठभेड़ के अगले दिन सुबह हॉक फोर्स की अतिरिक्त पार्टी क्षेत्र में रवाना की गई। वर्तमान में इलाके में 200 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं।

Source link




