Shameful : अस्पताल के कूड़ेदान में मिला नवजात का शव, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पालघर । महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को एक अस्पताल के कूड़ेदान से एक नवजात शिशु का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह विरार के एक निजी अस्पताल के कूड़ेदान में नवजात शिशु का शव मिला।

उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 318 (शव को गुप्त रूप से ठिकाने लगाकर जन्म छिपाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस अपराध में शामिल आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी तुकाराम पश्ते ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारी सुबह जब कूड़ेदान में कचरा फेंकने गए, तब उन्हें वहां एक नवजात का शव मिला।

Related Articles

Back to top button