Chhattisgarh

Shakti Police की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित नशीली केप्सूल के साथ आरोपी गिरफ्तार

सक्ती, 6 सितंबर 2024: सक्ती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सब्जी मंडी डोंगिया से सूर्य प्रताप सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 920 नग प्रतिबंधित नशीली केप्सुल बरामद की गई हैं।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर सक्ती पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश तिवारी, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सूर्य प्रताप सिंह राजपूत वार्ड क्रमांक 08 सक्ती का निवासी है। उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के पास से बरामद की गई प्रतिबंधित नशीली केप्सुल की कीमत 8280 रुपये है।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि सक्ती पुलिस नशीली दवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के सेवन से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है, इसलिए हमें इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।

Related Articles

Back to top button