Chhattisgarh

Gold Silver Price in Raipur : सोने-चांदी की खरीदारी बढ़ी, नवरात्र से पहले कीमत में आई बड़ी गिरावट

रायपुर,17 सितम्बर। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आ रही है। बीते हफ्ते भर में सोना 900 रुपये सस्ता हुआ है। हालांकि चांदी की कीमतों में दो हजार रुपये की तेजी आ गई है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार से त्यौहारी सीजन के पहले सोने की कीमतों में गिरावट आना अच्छा संकेत है। शुक्रवार को रायपुर सराफा बाजार में सोना प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) 51,400 रुपये और चांदी प्रति किलो 58,000 रुपये रही। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सोने की कीमतों में गिरावट बने रह सकती है।

त्यौहारों में मिलेंगे उपहार व योजनाओं का फायदा

इन दिनों सराफा कारोबारियों द्वारा त्योहारों का ध्यान रखते हुए नई योजनाएं बनाई जा रही है। इसमें उपभोक्ताओं के फायदे के लिए आफरों की रणनीति बनाई जा रही है। इसके साथ ही बनवाई में भी 20 प्रतिशत तक छूट देने की पेशकश की जाएगी।

सोना हुआ 900 रुपये सस्ता

9 सितंबर- सोना 52300 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 56000 रुपये

16 सितंबर-सोना 51400 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 58000 रुपये

Related Articles

Back to top button