श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव: बग्घी व घोड़ों में सवार होकर निकले राजकुमार, प्रतिमा की महाआरती

[ad_1]

खंडवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
शोभायात्रा अग्रसेन चौराहा प्रतिमा स्थल पहुंचते ही रथ पर आतिशबाजी की गई तो इस तरह दृश्य नजर आया। - Dainik Bhaskar

शोभायात्रा अग्रसेन चौराहा प्रतिमा स्थल पहुंचते ही रथ पर आतिशबाजी की गई तो इस तरह दृश्य नजर आया।

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत सोमवार शोभायात्रा निकाली। शाम 5.30 बजे अग्रसेन भवन से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। शहर के प्रमुख मार्गों पर फूलों की वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। इसमें सुसज्जित 7 घोड़े वाले रथ पर विराजमान भगवान अग्रसेन की प्रतिमा को शहर भ्रमण कराया। 8 गोत्रों के स्वरूप 18 घोड़े व 3 बग्घी पर सवार होकर राजकुमार निकले। इसमें महिला-पुरूष व युवतियां पारंपरिक परिधान में शामिल हुईं। बैंड बाजे पर भक्ति गीतों पर थिरकते समाजजन विभिन्न मार्गों से होते हुए शाम 7 बजे बस स्टैंड चौराहा पहुंचे।

यहां श्री 1008 श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शोभायात्रा का समापन अग्रसेन भवन में हुआ। जहां आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया। श्री अग्रसेन भवन समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल व सह सचिव संजू जियालाल अग्रवाल ने बताया हर साल अग्रसेन महाराज की प्रतिमा को ट्राॅली पर विराजमान किया जाता था। इस बार सुसज्जित रथ में विराजमान होकर शहर भ्रमण कराया। शाम को प्रतिमा के पास आकर्षक आतिशबाजी की गई।

कोरोना के 2 साल बाद निकली शोभायात्रा में समाजजनों का उत्साह दिखाई दिया। शाम को श्री अग्रसेन भवन से शुरू हुई शोभायात्रा घंटाघर, सराफा, रामगंज, केवलराम पंप, स्टेशन रोड होते हुए श्री अग्रसेन चौराहा बस स्टैंड पहुंची। यहां भगवान की महाआरती की गई। इसके बाद कोतवाली थाना, फूलगली, बांबे बाजार, टाउन हाल होते हुए शाेभायात्रा वापस श्री अग्रसेन भवन पहुंची। यहां समाज के वरिष्ठों व मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

46 युवाओं ने किया रक्तदान, दूसरों को भी किया प्रेरित
जयंती महोत्सव के तहत सुबह 10 बजे अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल युवा मंच ने रक्तदान शिविर लगाया। इसमें 31 युवाओं ने रक्तदान कर दूसरों युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. अतुल माने ने बताया शिविर में अग्रवाल युवा मंच के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शिविर में डॉ. साकेत ठाकुर, मुकेश कुलकर्णी, पूजा रायकवार व टीम ने सेवाएं दी।

इन संगठनों ने 9 दिन तक किए विभिन्न कार्यक्रम – श्री अग्रसेन भवन समिति, अग्रवाल महिला मंडल, अग्रवाल, सोश्यल ग्रुप, युवा मंच, बहुमंडल, प्रगति महिला मंडल और अग्रवाल युवा मंच ने 9 दिन विभिन्न कार्यक्रम किए। कार्यक्रमों में श्री अग्रसेन भवन समिति उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल, सचिव अनिल मित्तल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार गर्ग, महिला मंडल अध्यक्ष आशा अग्रवाल, सचिव मंजू गुप्ता, कोषाध्यक्ष माया गर्ग, सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, सचिव नवनीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रविंद्र बंसल, युवा मंच अध्यक्ष प्रेमेश अग्रवाल, सचिव प्रियेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, बहु मंडल अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, सचिव मीनाक्षी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कीर्ति अग्रवाल, महिला प्रगति ग्रुप अध्यक्ष निहारिका बंसल, सचिव राशि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्वेता बंसल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button